सूरत : अनुपम मार्केट के व्यापारी के साथ 16 लाख की ठगी
डायमंड वर्क के बहाने नाकरानी बंधु लाखों की साड़िया लेकर फरार
शहर के वेसू इलाके में रहनेवाले और रिंगरोड पर स्थित अनुपम टेक्सटाइल मार्केट में कारोबार करनेवाले व्यापारी ठगी का शिकार हुआ है। ठगबाज नाकरानी बंधुओं ने सिर्फ 15 दिनों में डायमंड वर्क के बहाने कुल 16.26 लाख का साड़ी का माल लिया। जो माल काम करके वापस करने का वादा किया था, लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर फरार हो गए। जिससे पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेसू श्याम पैलेस स्टार गेलेक्सी अपार्टमेंट निवासी जीतेन्द्र रघुनंदनप्रसाद गुप्ता रिंगरोड स्थित अनुपम टेक्सटाइल मार्केट में मोरछडी सिंथेटिक्स के नाम से साड़ी का कारोबार करते है। उनके पास से पिछले 13 सितंबर 2022 से 28 सितंबर तक प्रमुख छाया सोसायटी योगीचौक निवासी अल्पेश भाया नाकरानी और धारा सोसायटी रंगोली चौराहा वेलंजा निवासी फेनिल खीमा नाकरानी डायमंड वर्क करने के बहाने 2710 साड़िया कीमत 16.26 लाख रूपये ले जाने के बाद वापस नहीं लौटाकर ठगी की।
जिससे आखिरकार जीतेन्द्र गुप्ता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नाकरानी बंधु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।