सूरत : हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला जारी, भाजपा पार्षद गेमर देसाई की हार्ट अटैक से मौत
भाजपा से पिछले 25 सालों से जुड़े थे पार्षद गेमर देसाई
पिछले कुछ माह से शहर में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। सूरत शहर में एक के बाद एक हार्ट अटैक से मौतों को सिलसिला जारी है। आज शनिवार को सुबह हार्ट अटैक से सूरत महानगर पालिका में भाजपा के पार्षद गेमर देसाई की मौत हो गई। भाजपा से पिछले 25 सालों से जुड़े पार्षद गेमर देसाई कर अचानक हार्ट अटैक से मौत होने से भाजपा समेत समाज में शोक व्याप्त है।
गौरतलब है कि गेमर देसाई 3 बार भाजपा के पार्षद रह चुके हैं और अब भी वे वार्ड नंबर 18 के पार्षद थे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सूरत में भाजपा पार्षद की मौत से पार्टी में मातम छा गया है। सूरत के परवत पाटिया डूंभाल स्थित मनस्मृति सोसायटी के निवासी गेमर हीरा देसाई पिछले 25 वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए हैं और पशुपालक समाज के अग्रणी थे।
गेमर देसाई का राजनीतिक सफर
वर्ष 2000 से गेमर देसाई भाजपा से जुड़े रहे और एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया। भाजपा ने 2005 में टिकट देकर उन पर भरोसा जताया और वह विजेता बने और बाद में वह लगातार दो बार विजेता बने और 2005 से 2015 तक सूरत नगर पालिका में पार्षद के रूप में कार्य किया।
इसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया लेकिन लगातार लोगों की सेवा करते रहे। हालांकि, 2020 में भाजपा ने उन्हें फिर से पार्षद का टिकट देने पर फिर से चुनाव जीता और वर्तमान में वह सूरत शहर के वार्ड नंबर 18 लिंबायत-पर्वत और कुंभारिया में पार्षद के रूप में कार्यरत थे। गेमर देसाई आज सुबह करीब 9:30 बजे अपने आवास पर थे तभी अचानक हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा पार्षद और विधायक समेत भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच गये।
विभिन्न समितियों में भी जिम्मेदारी संभाली
गेमर देसाई भाजपा के वरिष्ठ सदस्य होने के साथ-साथ पार्टी के वफादार भी थे। इसलिए उन्हें सूरत महानगरपालिका की विभिन्न समितियों में जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे पहले गेमर देसाई को लोक निर्माण समिति का उपाध्यक्ष भी बनाया गया था। इसके अलावा वह वर्तमान में मेयर फंड कमेटी के सदस्य के रूप में भी कार्यरत थे।
मनपा में मंगलवार को रहेगा अवकाश
सूरत महानगर पालिका वार्ड नंबर 18 में पार्षद के रूप में कार्यरत गेमर देसाई की हार्ट अटैक से मौत होने से सूरत महानगर पालिका ने मंगलवार को छुट्टी की घोषणा की है। फिलहाल धुलेटी पर्व पर रविवार और सोमवार को अवकाश है। हालांकि गेमर देसाई के निधन के बाद सूरत महानगर पालिका ने उनके सम्मान में मंगलवार को छुट्टी की घोषणा कर दी है। सूरत महानगर पालिका मुख्यालय समेत सभी जोन में मंगलवार को अवकाश रहेगा।