सूरत

सूरत : पार्षद विजय चौमाल का शिवशक्ति मार्केट के व्यापारियों ने किया सम्मान

सूरत कपड़ा मार्केट में मनपा स्लम कमेटी के चेयरमेन और वार्ड नंबर 19 के भाजपा पार्षद बहुत सुर्खियां बंटोर रहे है। उनका जगह – जगहों पर सम्मान किया जा रहा है। आप कहोंगे कि ऐसा क्या कार्य किया कि उन्हें इतना सम्मान मिल रहा है। दरअसल जब कपड़ा मार्केट में फायर विभाग द्वारा सीलिंग कारवाई शुरू थी तो उन्होंने डटकर व्यापारियों का साथ दिया था। इतना ही नहीं मनपा की सामान्य सभा में भी व्यापारियों की बुलंद आवाज बनकर अधिकारियों द्वारा की गई कारवाई को गलत बताते हुए उनके खिलाफ कदम उठाने की मांग की थी।

व्यापारियों के बूरे वक्त में साथ देने वाले पार्षद विजय चौमाल का पिछले शनिवार को रघुकुल मार्केट, जय श्रीराम मार्केट समेत मोटी बेगमवाडी के मार्केट में सम्मान किया गया। जो सिलसिला इस शनिवार को भी जारी रहा। आज शिवशक्ति मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी और व्यापारियों ने विजय चौमाल का पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर सम्मान किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं व्यापारियों की मनपा प्रशासन संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए सदैव तप्तर रहूंगा। इस मौके पर शिवशक्ति मार्केट के अध्यक्ष सुनील कोठारी,प्रकाश भंडारी, जयंती जैन,गणेश सेठ, विजय भदविया, जीतू कोठारी, नरेंद्र हिंगड़ आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button