सूरत : माँ दुर्गा पूजा महोत्सव में दुर्गा अष्टमी पर उमड़ा जनसैलाब
बिहार विकास परिषद सूरत द्वारा आयोजित माँ दुर्गा पूजा महोत्सव 15 अक्टूबर 2023 को अभिजीत कलश पूजन के साथ स्थापना पूजा कार्यक्रम के प्रारम्भ हुआ। मां दुर्गा पूजा महोत्सव 24 अक्टूबर 2023 तक सिंधी समाज वाडी, विजय गारमेंट के पीछे रामनगर, रांदेर, सूरत पर आयोजित किया जा रहा है।
22 अक्टूबर 2023दुर्गा अष्टमी के पावन शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंडाल में पहुंच कर पूजा अर्चना किया एवं माँ का आशीर्वाद के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया। बिहार विकास परिषद द्वारा आयोजित माँ दुर्गा पूजा महोत्सव में सूरत के कई गणमान्य अतिथियों ने भी पधारकर माँ दुर्गा का आरती पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
इनकी रही उपस्थिति
रूप से घनश्याम सोनी, आईआरएस, जोनल डायरेक्टर, एनसीबी, राजस्थान, एवं दीपेन्द्र कुमार, आईआरएस, अतिरिक्त आयकर आयुक्त, सूरत, रुपेश कुमार, आईआरएस , अतिरिक्त निदेशक, डीजीजीआई, सूरत, रुपेश कुमार लोहानी, एयरपोर्ट डायरेक्टर, सूरत एवं सुदर्शन कुमार, रीजनल पी. एफ. कमिश्नर, सूरत व अन्य गण मान्य लोंगो ने माता जी के दरबार में पधार कर पूजा अर्चना की एवं आशीर्वाद ग्रहण लिए।
भजन संध्या एवं जागरण का आयोजन
परिषद द्वारा दुर्गा अष्टमी के दिन भजन संध्या एवं जागरण का आयोजन किया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरेश जोशी के उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने भजन एवं कीर्तन से मंत्रमुध किया। प्रत्येक दिन सायंकालीन आरती एवं पूजा विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक दिन प्रातः 9.30 बजे और सायंकाल 8.00 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्य संपन्न होगा।