सूरत : श्री श्याम मंदिर में भक्तों का लगा हुजूम, एकादशी पर लाखों लोगों ने किये दर्शन
"झूम कर नाचों भक्तो की फागण रोज-रोज नहीं आणों"
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित फाल्गुन महोत्सव में शुक्रवार को एकादशी के दिन वीआईपी रोड़ स्त्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में लाखों लोगों ने बाबा के दर्शन किये। इस मौके पर सुबह पांच बजे से ही मंदिर प्रांगण पर सूरत की अनेकों धार्मिक संस्थाओं, सोसायटियों एवं परिवारों की निशान यात्रा मंदिर पहुंची। लम्बी लम्बी कतारों में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी भक्त नाचते-गाते बाबा के दरबार में आ रहे थे।
फाल्गुन की एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का श्रृंगार अलग-अलग राज्यों से मंगवाए गए फूलों से किया गया एवं सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण का विशेष श्रृंगार किया गया। छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया एवं सभी भक्तों को वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गयी।
शाम पांच बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय गायक कलाकार के अलावा कोलकाता के आमंत्रित गायक कलाकार जयशंकर चौधरी ने एक से बढ़कर एक भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी इस दौरान “झूम कर नाचों भक्तो की फागण रोज-रोज नहीं आणों” पर भक्तों ने नाच-गाकर बाबा को रिझाया। भक्तों की लम्बी कतारें देर रात तक मंदिर पर लगी रही।इस अवसर पर मंदिर के पट सम्पूर्ण दिवस और सम्पूर्ण रात्रि भक्तों के लिए खुले रहें
धोक एवं जात-जडूला कल
द्वादशी के मौके पर शनिवार को भक्तों द्वारा नव-विवाहित जोड़ों की जात एवं धोक एवं छोटे बच्चों के जडूले उतरे जायेंगे। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा सुबह आठ बजे से विशेष व्यवस्था की गयी है। शाम छः बजे से राजस्थानी कलाकारों द्वारा चंग धमाल पर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान भक्तों द्वारा होली के भजनों पर राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। द्वादशी के मौके पर ट्रस्ट द्वारा निशान यात्रा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें यजमान परिवार द्वारा बाबा श्याम को सवा किलों चाँदी का निशान अर्पण किया जायेगा।