श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम के सातवें पाटोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को भव्य रथ एवं विशाल निशान यात्रा से हुई। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट ने बताया कि रथ एवं निशान यात्रा का आयोजन केनाल रोड स्थित राजहंस ज़ियोन बिल्डिंग से किया गया। सुबह आठ बजे अखण्ड ज्योत प्रज्वलन एवं निशान पूजन के बाद यात्रा रवाना हुई।
यात्रा में सैंकड़ों भक्त बाबा की जयकार करते हुए श्याम मंदिर पहुँचे, जहां सभी में बना को निशान अर्पण किए। सुबह साढ़े दस बजे से मंदिर प्रांगण में बाबा श्याम के जीवन चरित्र पर आधारित श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ का वाचन किया गया। आयोजन में शाम साढ़े छ: बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन किया गया। इस मौक़े पर हज़ारों भक्त उपस्थित रहें।
विशाल भजन संध्या आज
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटुवाला ने बताया कि बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे से पाटोत्सव पूजा विधान एवं शाम साढ़े सात बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में कोलकाता से आमंत्रित गायक कलाकार रवि बेरीवाला एवं दिल्ली से आमंत्रित गायक कलाकार अनु चड्ढा भजनों की प्रस्तुत देंगे।
इस अवसर पर मंदिर को सजाया गया है एवं बाबा श्याम का आलौकिक शृंगार किया जाएगा। पाटोत्सव के मौक़े पर सभी भक्तों को बधाई का वितरण किया जाएगा।