सूरत : AMNS टाउनशिप में आज देश भर के ख्यातनाम हास्य कवि देंगे प्रस्तुति
वसन्त पंचमी के अवसर पर विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
सूरत के हजीरा ओद्योगिक विस्तार स्थित आर्सेलर मित्तल निपोन स्टील इंडिया (पूर्व में एस्सार) के AMNS टाउनशिप के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गठित नन्द निकेतन सरस्वती पूजा कमेटी द्वारा आज 14 फरवरी को वसन्त पंचमी के अवसर पर रात्रि 8 बजे विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
पूजा कमेटी के विकास शर्मा ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में सूत्रधार गणपत भंसाली के निर्देशन में देश भर के ख्यातनाम कवियों को आमन्त्रित किया गया है। जिसमें निम्न कविगण अपनी प्रस्तुति देंगे। ये उल्लेखनीय है कि नन्द निकेतन टाउनशिप की सरस्वती पूजा कमेटी द्वारा हर पिछले 15 वर्षों से वीणावादिनी माँ सरस्वती की विशाल प्रतिमा विराजित कर पूजा-अर्चना की जाती है व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रति वर्ष हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होता आ रहा है।
हास्य कवि सम्मेलन में निम्न कवि अपनी प्रस्तुति देंगे
◆ कुमार मनोज (मंच संचालक) इटावा
◆ राधेश्याम भारती (हास्य-व्यंग्य) प्रयागराज
◆ रोहित शर्मा (मुम्बई) हास्य-व्यंग्य
◆ संजय खत्री (बेटामा-इंदौर) हास्य व्यंग्य
◆ पद्मिनी शर्मा (नई दिल्ली) गीत-ग़ज़ल