सूरत

सूरत वन अभियान: 600 पौधों के साथ हरियाली की ओर बड़ा कदम 

कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक पर्यावरणप्रेमियों ने भाग लिया

सूरत, 5 अक्टूबर 2025 – पर्यावरण संरक्षण और हरियाली की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज सुबह भटार ओल्ड गार्बेज डंपिंग साइट पर 600 पौधों का वृक्षारोपण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रेरणादायक कार्यक्रम सूरत जिला माहेश्वरी सभा, भाग्यद्रष्टा एस्ट्रो वास्तु प्रा. लि., सूरत महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार, प्रेक्षा सेवा फाउंडेशन, एसवीएनएम ट्रस्ट, द हैप्पी फैमिली फाउंडेशन, और साई आशीष सोसाइटी के संयुक्त आयोजन से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक पर्यावरणप्रेमियों ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं, बच्चे और अनेक गणमान्य व्यक्तित्व शामिल थे। जिसमें कॉरपोरटर रश्मि साबू, गिरधारी साबू, नीरज अग्रवाल, अनु अग्रवाल, गोविन्द मूंदड़ा, सुनीता मूंदड़ा, पूनम मालपानी, सोनाली मालपानी, अतीन बहती, सी. एस. राठी, राम लोहिया, नरेंद्र रावत, मनोज सुराना, महेश काजी, मेहुल पानवाला, योगेश बियानी, रेखा बियानी, जीवन पठारवाला एवं निलेश वन्कावाला (सूरत वन फाउंडेशन डायरेक्टर) सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व। सभी उपस्थितजनों ने मिलकर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, हरा-भरा और जीवनदायी सूरत बनाने का संकल्प लिया।

इस आयोजन को साकार रूप देने का सौजन्य “सूरत वन फाउंडेशन” का रहा, जिसने अपने Urban Forest Initiative के अंतर्गत इस स्थल पर वृक्षारोपण की संपूर्ण व्यवस्था और तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

प्रेरणा और आगे बढ़ने की राह

“आज लगाया गया हर पौधा केवल जमीन पर नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन, साफ हवा और हरित भविष्य की नींव है। आइए, हम सब मिलकर हर गली, हर मोहल्ले और हर दिल में हरियाली की यह लहर फैलाएं। एक पौधा, एक कदम, लाखों आशाएं यही हमारा संकल्प और जिम्मेदारी है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button