बिजनेससूरत

सूरत : फोस्टा और आयकर अधिकारियों ने किया टीडीएस एवं इन्कम टेक्स सम्बंधित समस्या पर मंथन

सिस्टम में काम करने से कारोबार में आएगी सुलभता : करुण ओझा , कमिश्नर ऑफ इनकम टेक्स टीडीएस वडोदरा

सूरत टेक्सटाइल मार्केट बोर्डरूम में मंगलवार 26 सितंबर को फोस्टा और आयकर अधिकारियों के बीच टीडीएस एवं इन्कम टेक्स सम्बंधित समस्या और उसका निवारण को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कपड़ा कारोबार में व्यापारियों को टीडीएस एवं इन्कम टेक्स संबंधित समस्या और उसका हल पर मंथन हुआ।

इस सेमिनार में करुण ओझा, कमिश्नर ऑफ इनकम टेक्स टीडीएस वडोदरा, विद्यासागर उबाले, एडी. कमिश्नर ऑफ इनकम टेक्स टीडीएस सूरत रेंज, राजेश कापडी, डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ इनकम टेक्स टीडीएस सूरत एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकीम ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कपड़ा मार्केट के बारे में जानकारी दी।

सिस्टम में काम करने से कारोबार में आएगी सुलभता : करुण ओझा

सूरत से होने वाले व्यापार के इतिहास पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि सूरत ने हमेशा देश – विदेशों में मान सम्मान दिलवाया है। सूरत के कारोबार से देश की इकोनॉमी को मजबूती प्रदान हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मोदीजी के बड़े विजन के कारण विभाग के सिस्टम बड़े बदलाव किए गए है। नए सिस्टम से ताल से ताल मिलाकर चलेगे तो यह हमेशा आपके लिए लाभदायक ही रहेगा। कारोबारी और विभाग के बीच के संबंधों में भी काफी सुधार आया है। उन्होंने विभाग संबंधित किसी भी समस्या को लेकर बिना संकोच से विभाग से सम्पर्क करने की अपील की।

टेक्निकल टेक्सटाइल पर व्यापारी करें फोकस : विद्यासागर उबाले

व्यापारियों को मार्गदशन करते हुए विद्यासागर उबाले, एडी. कमिश्नर ऑफ इनकम टेक्स टीडीएस सूरत रेंज ने बताया कि सूरत से सबसे ज्यादा फेब्रिक एक्सपोर्ट होता है। फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फेब्रिक, फेब्रिक टू फेक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फोरन। टेक्सटाइल उद्योग लोगों को रोजगार देने में भी अग्रसर है। लेकिन हमें और भी इनोवेशन करने की जरूरत है। हमें टेक्निकल टेक्सटाइल को डेवलप करना चाहिए। टेक्निकल टेक्सटाइल पर व्यापारियों को फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने टीडीएस के बारे में पूरे गुजरात में सूरत नंबर वन होने की बात कहीं।

सेमिनार में इनकी रही उपस्थिति

सेमिनार में फोस्टा से कैलाश हाकिम, नानालाल राठोड, अरुण पटोदिया, हंसराज जैन, गिरीश मित्तल, अशोक अग्रवाल, कपिल अरोरा, सुरेश मोदी, सज्जन जालान, मोहनसिंह पुरोहित, तिलोकचंद थडानी, दिनेश भोगर , जगदीश कोठारी, श्याम सुन्दर सत्याल, अरविन्द गाडिया, दीपचंद चौधरी, सुनील कोठारी, नवलेश गोयल, शैलेश राम, तरूण अग्रवाल सुन्दरलाल , कैलाश वडेरा, विनोद अग्रवाल, गुलशन नंदवानी, सीए राहुल अग्रवाल, फूलचंद राठोड एवं अन्य मार्केट के पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button