
धर्म- समाज
सूरत : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी जयंती महोत्सव की शुरुआत
स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन राजन पटेल होंगे मुख्य अतिथि
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया की इस अवसर पर स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन राजन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवल्लन के साथ होगी। इसके पश्चात् ट्रस्ट के सदस्यों, महिला एवं युवा शाखा सदस्यों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई जाएगी।
ट्रस्ट के सचिव राजीव गुप्ता ने बताया की जयंती महोत्सव का समापन 17 अक्टूबर को होगा। महोत्सव में ट्रस्ट द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलों का आयोजन किया जायेगा। सभी विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा |