गुजरातप्रादेशिकसूरत

सूरत : नि:शुल्क कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर 7 मई को, इस मैसेज को जरूतमंद तक भेजने का करें नेक काम

भारतीय जैन संघटना सूरत, साकेत ग्रुप एवं रोटरी क्लब ऑफ पुना डाउन टाउन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन

भारतीय जैन संघटना सूरत, साकेत ग्रुप एवं रोटरी क्लब ऑफ पुना डाउन टाउन के संयुक्त तत्वाधान में कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन रविवार 7 मई 2023, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक भगवान महावीर यूनिवर्सिटी ऑडीटोरियम VIP रोड़, वेसु, सूरत (गुजरात) किया गया है।

अगर आपकी नजरों में कोई ऐसा व्यक्ति जो अपनी को नीचे नीचे का हाथ विकलांगता के कारण या किसी दुर्घटना आदि में गंवा चुका है तो उस व्यक्ति को अमेरिका से आयातित कृत्रिम हाथ निशुल्क रूप से लगाया जाएगा। इसके लिए सूचित कीजिए या रजिस्ट्रेशन करना होगा।

क्या आपकी नजरों में कोई ऐसा व्यक्ति है ?

शारीरिक विकलांगता या किसी दुर्घटना के चलते अपना हाथ गंवा बैठा है?

इसकी खासियत 

– LN-4 हाथ सहज, सरल व मजबूत और काम का हाथ है।

– आसानी से लगाया जाता है व लगाते ही तुरंत काम आता है।

– कोहनी के नीचे कम से कम 4 इंच मूल हाथ का हिस्सा हो तो यह हाथ बिठा सकते हैं।

– बच्चों तथा वयस्कों के काम आता हैं।

– हाथ पूर्णतया मुफ़्त है तथा रखरखाव मुक्त है।

सम्पर्क सूत्र

सुरेश अग्रवाल-9824045651
राजेन्द्र खाब्या-+919879398353
अरिहंत जैन 90990 37937
फेनिल कोठारी 97689 99980

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button