
स्वास्तिक मार्केट बिल्डर पर निवेशको ने लगाये गंभीर आरोप, सैकड़ों निवेशकों के करोड़ों रुपये फंसे
वादे के मुताबिक प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने से निवेशकों में आक्रोश
सूरत। गोडादरा रोड स्थित स्वास्तिक मार्केट प्रोजेक्ट में फंसे पैसे को लेकर व्यापारी, निवेशक और दलाल सक्रिय हो गए हैं। स्वस्तिक मार्केट के निवेशकों द्वारा रविवार 26 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे बैठक आयोजित की गई । जिसमें निवेशको और बिल्डर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि स्वास्तिक मार्केट के बिल्डर वादे के मुताबिक प्रोजेक्ट को समय पर पूरा नहीं कर रहे हैं, जिससे निवेशकों के करोड़ों रुपये इस प्रोजेक्ट में फंस गए हैं, इसलिए रविवार की बैठक में निवेशकों द्वारा निवेश किए गए पैसे ब्याज के साथ रिटर्न किए जाने की मांग की गई। इस बैठक में स्वास्तिक मार्केट में दुकानें बुक कराने वाले सभी व्यापारी और निवेशक जुटें थे।
इससे पहले मार्केट डेवलपर्स और व्यापारियों, निवेशकों और दलालों के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी थी। आधे-अधूरे स्वस्तिक मार्केट में व्यापारी, निवेशक और दलाल एक बार फिर से एकजुट हो गए हैं और करार की अवधि खत्म होने के बाद भी डेवलपर्स की ओर से कोई प्रगति नहीं हुई है।
सभी ने तय किया है कि स्वास्तिक मार्केट के बिल्डर्स अपनी रुकी हुई राशि को ब्याज समेत वापस करें। हालांकि बिल्डरों ने कोरोना और बैंक की दिक्कतों के चलते काम में दिक्कत आने की बात कही है।