बिजनेससूरत

सूरत : बिल डेट के 30 दिनों के बाद कपड़ा लौटाया जाता है, तो उसे रिटर्न गुड्स नहीं माना जाएगा

3 दिन के अंदर ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए व्यापारी से सामान मिलने का कंफर्मेशन लिया जाएगा

सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन की नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मिटिंग का आयोजन 11 दिसंबर रविवार को माहेश्वरी भवन बोर्ड रुम पहला माला सीटी लाइट के प्रांगण में SMA प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई है।

2 आवेदन की समस्या का समाधान हाथों हाथ

मिटिंग में 92 व्यापारी व्यापारियो ने हिस्सा लिया तथा अपनी समस्याओं से सम्बंधित 35 आवेदन समाधान हेतु पंच पैनल के सामने प्रस्तुत किये हैं जिनमें से 2 आवेदन की समस्या का समाधान हाथों हाथ किया तथा बकाया मामलें पंच पैनल एवं लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं जो की समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे।

गत सप्ताह पंच पैनल कमेटी द्वारा पुराने अनसुलझे मसलों में से व्यापारी वर्ग के आवेदनों में से पंचों द्वारा व्यापारी वर्ग को ₹15,00,000 रुपए का समाधान कराया गया इसकी भी जानकारी मीटिंग में दी गई।

बिल डेट के 30 दिनों के बाद कपड़ा लौटाया जाता है, तो उसे रिटर्न गुड्स नहीं माना जाएगा

मीटिंग में जो चर्चा का मुख्य मुद्दे थे उनमें अवांछित रिटर्न गुड्स की वजह से जो व्यापार तथा व्यापारी त्रस्त है उसके ऊपर ठोस फैसला लिया गया है कि माल डिस्पैच ऑर्डर फ्रॉम बनने पर ही होगा तथा आर्डर फार्म खरीद दार व्यापारी की अनुपस्थिति में व्हाटसएप तथा मेल के माध्यम से व्यापारी से कन्फ़र्म किया जायेगा। कन्फ़र्मशेसन की अवधी 3 दिन रहेंगी यानि 3दिन बाद माल चालान हो जायेंगा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही खरीददार व्यापारी की होगी।

बिल डेट से 1 महीने तक अगर बिना जानकारी के कोई भी व्यापारी रिटर्न गुड्स करता है तो वह स्वीकार नहीं करा जाएगा और जिस व्यापारी को रिटर्न गुड्स की तकलीफ आती है वह अपने लेटर पैड पर जिस खरीददार व्यापारी ने रिटर्न गुड्स भेजा है उसका नाम डालकर सार्वजनिक किया जाएगा ताकि आगे भविष्य में दूसरे व्यापारी उससे सोच समझकर व्यापार करें।

दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा जो फर्जी एजेंट बाजार में घूम रहे हैं उन पर लगाम लगाना। उस संदर्भ में यह निर्णय हुआ है सूरत में माल बेचने वाली पार्टी सामने कोई भी नया एजेंट आता है उसका पूरा रिकॉर्ड अपने पास रखें जैसे कि उसका मकान या दुकान खुद की है या नहीं है यह जानकारी होनी चाहिए, उसका पैन कार्ड, आधार कार्ड, 3 साल के इनकम टैक्स के रिटर्न, और पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट अगर यह सब वेरीफाई होते हैं तो ही नए एजेंट या आढती से व्यापार करें। आज का समय बहुत सावधानी से व्यापार करने का है।

प्रोग्रेसिव अलायंस ग्रुप के पदाधिकारियो का एसएमए ने किया स्वागत 

मीटिंग में प्रोग्रेसिव अलायंस जो अपने आप में एक बहुत बड़ा संगठन है उनके पदाधिकारी गण आज एसोसिएशन की समाधान मीटिंग में आए और उनका सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। प्रोग्रेसिव अलायंस ग्रुप के  कमलेश जी ठुम्मर ने अपनी संस्था की पूरी जानकारी देते हुए अपनी संस्था के संविधान व कार्यशैली के बारे में सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन के सभी व्यापारियों को अवगत कराया।

प्रोग्रेसिव एलायंस ग्रुप में सूरत में पूरे देश के सभी व्यापार वर्ग से जुड़े हुए लोग हैं। यह युवा और उत्साही व्यापारियों का एक ऐसा परिवार है जहां लोग एक दूसरे के जीवन और व्यवसाय में प्रगति तथा समन्वय के लिए बिना किसी शर्त या अपेक्षा के एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। प्रोग्रेसिव अलायंस का श्री गणेश वर्ष 2014 में मात्र 8 भाइयों से हुआ था और उन्होंने 15 दिन में मिलकर खुद के व्यापार में नया क्या कर सकते हैं, बेहतर क्या कर सकते हैं, इसके ऊपर काम करना शुरू किया। आज उनके परिवार की संख्या 2000 व्यापारियों से अधिक है।

प्रोग्रेसिव अलायंस एक सोच है एक नॉन प्रॉफिट नोबेल मोटिव ऑर्गेनाइजेशन है।Growing Together के मंत्र पर खड़ा एक ऐसा परिवार है जहां लोग अपने विचारों को स्वीकार करते हैं जिससे सकारात्मक और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है और जिससे असाधारण परिणाम प्राप्त होते हैं।

प्रोग्रेसिव अलायंस की हर 15 दिन से व्यापारी वर्ग के लिए सेमिनार करते हैं जिसमें सेल्स ग्रोथ, पेमेंट कलेक्शन, लोन भरना, रिलेशनशिप बिजनेस, को ऑटो मोड पर ले जाना, सिस्टम मोर प्रोसेस कुल मिलाकर 360-degree डेवलपमेंट पर काम करती है। व्यापारी वर्ग अपनी जरुरत अनुसार उपरोक्त संस्था से जुडकर लाभान्वित हो सकतें हैं।।

मिटिंग में इनकी रही उपस्थिति

इस मिटिंग में SMA परिवार के अशोक गोयल, आत्माराम बजारी,राजीव उमर ,अशोक बाजारी, राजकुमार चिरानिया, दुर्गेश टिबडेवाल, अमित तापडिया, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, केवल हसीजा,संजय अग्रवाल,दीपक अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, राजेश गुरनानी,विजय कोटरीवाल, जितेन्द्र सुराणा जी, गौरव जी भसीन, केवल असीजा आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button