सूरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन की नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मिटिंग 12 मार्च 2023 रविवार को प्रातःकाल 09 से 10 बजे तक माहेश्वरी भवन बोर्ड रुम पहला माला सीटी लाइट के प्रांगण में “एस एम ए” प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई है।
मिटिंग में 85 व्यापारी भाईयों ने हिस्सा लिया तथा अपनी समस्याओं से सम्बंधित 22 आवेदन समाधान हेतु पंच पैनल के सामने प्रस्तुत किये हैं जिनमें से 2आवेदन की समस्या का समाधान हाथों हाथ किया तथा बकाया मामलें पंच पैनल एवं लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं जो की समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेगें।
स्थाई एजेंट-आढतिया एंव स्थाई पते वाले व्यक्ति से ही व्यापार करें
इस साप्ताहिक मिटिंग का पहला विषय था कि सूरत के कपडा व्यापार में एजेंट या आढतिया की बहुत बडी भूमिका है। अतः ऐसी परिस्थिति में बहुत ही सोच-विचार के बाद सामुहिक निर्णय लिया गया कि स्थाई एजेंट-आढतिया एंव स्थाई पते वाले व्यक्ति से ही व्यापार किया जाए। अगर परिस्थिति वश बाहर गांव के ऐजेंट से व्यापार होता है तो उसकी सम्पूर्ण जानकारी का विवरण आपके रिकार्ड में होना चाहिए, तभी आपका रूपया सुरक्षित रह पायेगा।
लम्बी अवधि के व्यापार को तुंरत बंद करें
मिटिंग का दुसरा विषय कपडा बाजार में दिनों दिन पेमेंट की बिगडती हुई हालत बहुत चिंताजनक है। इस संदर्भ में निर्णय लिया गया जो भी आप लंबी अवधि के पेमेंट देने वाले व्यापारी से व्यापार कर रहे हैं ओर कोई भी आपातकालीन स्थिति में उसके तकलीफ में आने से आपका पूरा व्यापार तकलीफ में आ जाएगा।
यह भी निश्चित है जो लंबी अवधि में पेमेंट कर रहा है वह आपके पैसे से खेल खेल रहा है कभी भी धोखा हो सकता है। अतः लम्बी अवधी के व्यापार को तुंरत बंद करना होगा।
SMA के अशोक गोयल ने बताया कि उधारी व्यापारी से ज्यादा खतरनाक नकद से खरीदार से है क्योकि नगद का लालच देकर वह आपकी बडी रकम फंसाता है अतः नगद वाले से सावधान होकर व्यापार करें।
मरीन इंश्योरेंस की गुत्थियों को समझा
मिटिंग का तीसरा विषय मरीन इंश्योरेंस के संदर्भ में था। लोग इंश्योरेंस ले लेते हैं पर समझने वाली बात यह है आपका माल जहां पर भी चोरी होता है या गुम हो जाता है या आग लग जाती है , उसकी प्राथमिकी उसी स्थान पर आप को ही दर्ज करवानी पड़ेगी ना की प्राथमिकि सूरत में दर्ज होगी।
अगर बाहर गांव मंडी वाला आपका माल पहुंचने के बाद 7 दिन तक ट्रांसपोर्ट से माल नहीं छुड़ाता है तो आप इंश्योरेंस में एक भी पैसा क्लेम नहीं कर सकते है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही इंश्योरेंस लेवें।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र साबू ने साफ शब्दों में बोला आप जो व्यापारी का बिल बनाते हैं उसमें शर्तों और नियम में साफ लिखा हुआ है माल की बिल्टी बनाने के बाद हमारी कोई जवाबदारी रहती नहीं है और कोई भी ट्रांजैक्शन के दौरान नुकसान होता है उसके लिए भी हम जवाबदार नहीं है। इस बात का सभी व्यापारी वर्ग को ध्यान रखना चाहिए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र साबू ने कहा अपने इंश्योरेंस और बीमा माल की सुरक्षा वह रकम की सुरक्षा के लिए करवाते हैं अगर व्यापारी वर्ग जो बिल बनाता है उसमें अगर आप सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन का लोगो और नाम लिखें वह भी अपने आप में बहुत बड़ी सुरक्षा होगी। इसका सब लोग विशेष ध्यान रखें अगर आप संगठित रहेंगे कोई आपका पैसा रोक नहीं सकता है।
आज की मीटिंग में म्यूचल फंड हेल्थ इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस और लोन के संबंधित श्री अमित भाई ठक्कर व उनकी टीम आज व्यापारी वर्ग से बातचीत करने के लिए आई थी और बहुत ही महत्वपूर्ण बातें उन्होंने बताई है जिसका सभी व्यापारियों को लाभ लेना चाहिए।
व्यापारी वर्ग को जो जानकारी उन्होंने दी वह इस प्रकार है…..
1) वित्तीय नियोजन की उपेक्षा नहीं की जा सकती।
2)जीवन में धन सृजन के लिए म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा विकल्प है।
3) इमरजेंसी फंड बनाने के लिए लिक्विड फंड की तलाश की जानी चाहिए।
4) कोई भी अपने व्यवसाय में सब कुछ नहीं लगा सकता है और जोखिम प्रबंधन के रूप में संपत्ति के अन्य वर्ग में निवेश करना चाहिए।
5) सभी व्यापारियों को हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस अवश्य लेनी चाहिए। 20 साल में 10,000 रुपये का एसआईपी 1.75 करोड़ रुपये का कोष बना सकता है।
मिटिंग में इनकी रही उपस्थिति
उपरोक्त मिटिंग में “एस एम ए” परिवार के अशोक गोयल,आत्माराम बाजारी,हेमन्त गोयल, दुर्गेश टिबडेवाल,मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल,अरविंद जैन,विजय कोटरीवाल, प्रकाश बेरीवाल,अमित तापड़िया,रामकिशोर बजाज,बंसत माहेश्वरी, संदीप गुप्ता आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति में संपन्न हुईं।