धर्म- समाज

सूरत : माहेश्वरी समाज ने भव्य रूप से मनाया अपना 5157 वां उत्पति दिवस

समस्त माहेश्वरी समाज ने भव्य रूप से मनाई महेश नवमी

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में 5157वां माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व के अवसर पर आज शहर के दो क्षेत्रों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि शोभायात्रा शनिवार प्रातः 7.30बजे से माहेश्वरी भवन सिटी लाइट एवं पर्वत पाटिया विस्तार के विभिन्न क्षेत्र से माहेश्वरी सेवा सदन तक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। दोनों जगह कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्ज्वलित एवं भगवान महेश की वंदना से की गई।

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज, सचिव अतिन बाहेती , कोषाध्यक्ष रामसहाय सोनी, संगठन मंत्री मुरली लाहोटी सहित अनेक गणमान्य एवं भामाशाह उपस्थित रहें। महेश शोभायात्रा का सिटी लाइट एवं पर्वत पाटिया क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वच्छ एवं प्रर्यावरण बचाओ का संदेश दे रही एसबीआर माहेश्वरी विद्यापीठ की झांकी भी इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण थी जो कि इस वर्ष समाज का मुख्य उद्देश्य भी है।

*सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतिन बाहेती ने बताया कि आज महेश नवमी के दिन 201, शिवलिंग से महाअभिषेक का कार्यक्रम माहेश्वरी भवन सिटी लाइट एवं माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया पर माहेश्वरी नवयुवक मंडल तथा माहेश्वरी सेवा सदन समिति के सहयोग से तथा रक्तदान महादान का आयोजन भी दोनों भवनों में महेश मित्र मंडल एवं माहेश्वरी सेवा मंडल के सहयोग से किया गया ।

शोभायात्रा मार्ग में 51 स्वागत द्वार बनाए गए

*महेश नवमी महोत्सव के संयोजक चन्द्र शेखर राठी एवं दीपक डागा ने बताया कि शनिवार को महेश नवमी के दिन शहर में दो जगह से प्रातः भव्य शोभायात्रा निकाली गई पहली शोभायात्रा माहेश्वरी भवन सिटी लाइट से भगवान महेश की महाआरती से शुरू होकर अणुव्रत द्वार, सिटी लाइट क्षेत्र होकर वापस माहेश्वरी भवन पहुंची,,दूसरी शोभायात्रा पर्वत पाटिया विस्तार क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से शुरू होकर विभिन्न मार्गों एवं सोसायटी होते हुए माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया पहुंचे, वहां पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया।शोभायात्रा में सुसज्जित बघी,घुड़सवार एवं वाहनों से समाजबंधु शामिल होकर दोनों भवनों में पहुंचे, अन्य भगवानों की भव्य झांकी के साथ महेश भगवान की जीवंत झांकी मुख्य आकर्षण केन्द्र रहें। शोभायात्रा में माहेश्वरी समाज के लोगों सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा स्वागत, अल्पाहार एवं जलपान करवाया गया ।

*सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सहसचिव महेश खटोड़ ने बताया कि शनिवार सायं को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सूरत जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा माहेश्वरी भवन सिटी लाइट में आयोजित किया गया तथा साथ में ही माहेश्वरी भवन समिति द्वारा जिन समाज बन्धुओं ने मृत्योपरान्त नेत्रदान किया है उनके परिवारो का सम्मान किया गया। सभी समाज बन्धुओं का महाप्रसाद भी वही रखा गया।

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज ने बताया कि समाज उत्थान के लिए उत्कर्ष कार्य करने वाले समाज बन्धुओं का महेश रत्न एवं महेश विभूषण से सम्मान भी इसी कार्यक्रम में किया गया इस वर्ष महेशरत्न घनश्यामदास चांडक एवं सत्यनारायण दरगड़ को तथा महेशभूषण महेंद्र झंवर एवं जगदीश कोठारी को प्रदान किया गया।

मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि महेश सप्ताह का समापन आज रविवार सांय माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में मांडल टाउन माहेश्वरी सभा एवं पर्वत बारडोली माहेश्वरी सभा तथा मेवाड़ माहेश्वरी समाज एवं उसके अन्तर्गत अन्य संगठनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके एवं भगवान महेश को महाप्रसाद अर्पण कर सम्पन्न होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button