सूरत: इस दिन तिरंगा यात्रा निकालेंगे पाटीदार नेता अल्पेश कथिरिया
15 अगस्त 2022 को भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं । इस वर्ष के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया गया। अब पाटीदार आरक्षण आंदोलन कमेटी (PAAS) पाटीदार आरक्षण आंदोलन के सात साल पूरे होने के साथ-साथ 25 अगस्त को पाटीदार क्रांति दिवस और 26 अगस्त को पाटीदार शहीद दिवस के रूप में मनाएगी।
श्रद्धांजलि के हिस्से के रूप में पाटीदार आरक्षण आंदोलन कमेटी ने 28 अगस्त को अल्पेश कथिरिया के नेतृत्व में तिरंगा मार्च का आयोजन किया है।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन कमेटी की ओर से तिरंगा पदयात्रा 28 अगस्त को सुबह 9:00 बजे क्रांति चौक यानी किरण चौक से शुरू होकर सरदार प्रतिमा, मानगढ़ चौक, मिनी बाजार वराछा रोड पर खत्म होगी। इस तिरंगा यात्रा में वराछा, कतारगाम, सरथाना समेत विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे।
साथ ही जानकारी सामने आई है कि आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और अन्य पाटीदार नेता भी मौजूद रहेंगे। साथ ही इस यात्रा में पाटीदार समुदाय के कई नेता मौजूद हो सकते हैं।
28 अगस्त को पाटीदार आरक्षण आंदोलन कमेटी द्वारा नियोजित पदयात्रा के पीछे राष्ट्रीय शक्ति के प्रदर्शन की भी चर्चा है। ऐसा लगता है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन कमेटी ने गुजरात में आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के संबंध में अपने राजनीतिक अस्तित्व को दिखाने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया है।