
धर्म- समाज
सूरत : धूमधाम से मनाई रामनवमी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रामजी की वेशभूषा धारण किए बाल गोपाल ने सभी का मनमोह लिया
सूरत। श्री मानस मंडल के तत्वाधान में वीआईपी रोड़ स्थित श्याम मंदिर वेसु के लखदातार हॉल में रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। आठवें दिन रविवार को रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। रामदरबार को रंग-बिरंगे फूलों-पत्तियों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। रामनवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
रामजी की वेशभूषा धारण किए बाल गोपाल ने सभी का मनमोह लिया। आरती व प्रसाद वितरण किया गया। आयोजक भैरूदान लक्ष्मीनारायण,रामकुमार मुंधड़ा परिवार ने बताया कि सोमवार को रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ के समापन के बाद प्रसादी का आयोजन होगा। पाठ करने वाले श्रद्धालुओ की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मंडल सदस्यों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।