सूरत : वेसु रामलीला मैदान पर होगा राम की लीलाओं का मंचन
श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट सूरत आयोजित रामलीला में राम बारात का होगा विशेष आकर्षण
सूरत। रामलीला महोत्सव वेसू स्थित एसएमसी के रामलीला मैदान में होने जा रहा है। पत्रकार परिषद में रामलीला की जानकारी देते हुए अध्यक्ष रतन गोयल और महामंत्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 3 से 13 अक्टूबर तक महोत्सव मनाया जायेगा। समय रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा। रामलीला का मंचन व्रंदावन के रसाचार्य श्री त्रिलोक चंद शर्मा की मंडली के द्वारा होगा। मंडली में लगभग 35 व्यक्ति होंगे जिसमे रामलीला कलाकार, वाद्य यन्त्र बजाने वाले साजिंदे आदि शामिल रहते है।
राम बारात का होगा विशेष आकर्षण
विशेष आकर्षण इस वर्ष भी राम बारात का आयोजन किया जा रहा है जो 6 अक्टूबर शाम 4 बजे श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न्यू सिटी लाइट से प्रारंभ होकर राजहंस जियोंन,केनाल रोड़ से होते हुए व्हाइट लोटस स्कूल पानी की टंकी वेसू के पास से होते हुए सोमेश्वरा इंक्लेव से रामलीला मैदान रिलायंस मार्केट के सामने पहुंचेगी। जगह जगह भगवान की भक्तों द्वारा आरती स्वागत सोसायटी में रहने वाले परिवारों के द्वारा होगा। बारात में बैंड बाजा, रोशनी, झूमर आगरा की प्रसिद्ध चलती फिरती विभिन्न प्रकार की झांकिया आदि के साथ प्रभु रामजी अपने भाईयों सहित रथ पर दूल्हा बन हमें दर्शन देते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगे।
12 अक्तूबर को शाम 6 बजे रावण, कुंभकरण, मेघनाद का दहन होगा वीआईपी रोड पर हाई टेंशन पोल के आगे एसएमसी के बस डिपो प्लॉट पर भव्य आतिशबाजी के साथ होगा। 13 अक्टूबर को रामराज्यभिषेक एवम भीष्म प्रतिज्ञा की लीला पश्चात इस वर्ष की रामलीला विराम लेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान उपाध्यक्ष सुशील बंसल, मंत्री गिरधारी अग्रवाल, लीला मंत्री अंशु पंडित, प्रल्हाद अग्रवाल, सुदर्शनभाई, किशन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रवि गर्ग समेत पदाधिकारी उपस्थित रहे।