सूरत
सूरत : सचिन जीआईडीसी के रोटरी अस्पताल में नॉनस्टॉप 12 घंटे में 1500 टीके लगाए
सूरत सचिन जीआईडीसी में स्थित रोटरी क्लब ऑफ अस्पताल में जिला स्वास्थ्य केंद्र ने सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कोविशिल्ड वैक्सीन के 1500 डोज मेगा वैक्सिनेशन केम्प में लगाकार विक्रम स्थापित किया है। उद्यमी, श्रमिक और लोगों को टोकन सिस्टम से पहला और डोज दिया गया। शाम सात बजे तक 1000 डोज लगाए गए। श्रमिकों की भीड़ होने पर पुलिस बंदोबस्त के साथ कार्यवाही जारी रखी। रात दस बजे तक 1500 डोज लगाए गए।
इस भगीरथ कार्य में रोटरी अस्पताल के अग्रणी सुदीप पटवा, संजय जैन, पंकज टिंबडिया, नीरल अकबरी, केतन गंगाजलिया और सचिन के उद्यमी अतुल बाबरिया, भावेश गोंडलिया, पार्थ लिंबाचिया, भरत मालविया, हिरेन लाखाणी, परेश नागाणी, रवजी आसोदरिया, निलमाधव साहू सेवा दे रहे है। इस वैक्सीनेशन केम्प को सफल बनाने पर निलेश एम गामी, मयूर गोलवाला, उद्यमियों ने सभी का आभार व्यक्त किया।