गुजरातसूरत

सूरत : होली के रंग में रंगा सूरत का कपड़ा बाजार, इन मार्केटो में हुए रंगारंग कार्यक्रम

लोकगीत व लोकनृत्य के माध्यम से राजस्थानी लोक कला का प्रदर्शन

मिनी भारत के नाम से पहचाने जाने वाली सूरत में बड़ी संख्या में राजस्थान के प्रवासी बसे हुए हैं। अपनी मिट्टी से दूर होने के बावजूद वे अपनी संस्कृति और परंपरा को नहीं भूले हैं। वे हर त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। रिंग रोड कपड़ा बाजार, सालासर कपड़ा बाजार, मोटी बेगमवाडी कपड़ा बाजार, सारोली कपड़ा बाजार में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी कपड़ा व्यवसाय से जुड़े हुए है।

होली के दौरान टेक्सटाइल मार्केट में भी कपड़ा कारोबार के साथी चंग की गूंज सुनाई देने लगी है। मार्केट में आयोजित होने वाले होली स्नेह मिलन समारोह में व्यापारी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली स्नेह  व्यक्त कर रहे है। इस दौरान आमंत्रित कलाकारों की मंडलीया लोकगीत वह लोक नृत्य के जरिए राजस्थानी लोक कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को कई मार्केट में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

 सूरत आढतिया कपडा एसोसिएशन ने होली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया

सूरत कपडा मार्केट की सबसे पुरानी संस्था सूरत आढतिया कपडा एसोसिएशन ने मिलेनियम मार्केट में शनिवार को दोपहर 2 से 6 बजे तक होली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आए हुए मेहमानो का स्वागत चंदन लेप एवं फूलों से किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद कुमार अग्रवाल ने बताया कि होली का यह कार्यक्रम 12 साल बाद मनाया गया। इस अवसर पर कपडा मार्केट के अग्रणियो में अमर नाथ डोरा, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, सुनील जैन, सचिन अग्रवाल, सावर प्रसाद बुधिया, संजय जगनानी, युवराज देशले, राजकुमार सिंह उपस्थिति रहे।

संस्था के पूरन अडवानी, सतेन्दर् पांडेय ( पंकज), दिनेश खंडेलवाल एवं सभी प्राधिकारियों ने मेहमानो का स्वागत किया। इसमे प्रेम कुमार माखरिया का विशेष योगदान रहा।

जापान मार्केट में जमा होली का रंग, ठंडाई परोसी

जापान मार्केट की ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा भी होली का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्याम मंडली झुंझुनू के द्वारा पारंपारिक राजस्थानी गीत और नृत्य के साथ ही देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान जापान मार्केट के अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा मोदी तूने भारत की तकदीर सवारी विश्व गुरु बनने की हम कर रहे तैयारी गाना गाकर पीएम मोदी की सराहना की। जापान मार्केट के पदाधिकारी व्यापारियों ने आमंत्रित मेहमानों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया। समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कई व्यापारी मौजूद रहे।

जेजे एसी टेक्सटाइल मार्केट एसोसिएशन ने किया होली स्नेह मिलन समारोह आयोजन

जेजे एसी टेक्सटाइल मार्केट एसोसिएशन द्वारा भी होली स्नेह मिलन समारोह का शनिवार शाम 5:30 से जय-जय मार्केट की पहली मंजिल टेरिस पर गीत संगीत कार्यक्रम के साथ होली का हुड़दंग हुआ।

रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट में होली का हुड़दंग

रिंग रोड कपड़ा बाजार स्थित रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट में शनिवार को होली स्नेह मिलन समारोह धरती धोरा री मीठा बोरा री… कार्यक्रम के तहत मनाया गया। मार्केट परिसर में शाम 4:00 बजे से इंदौर के केसरिया बालम ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button