श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर जगमगाएगा सूरत कपड़ा बाजार
सभी मार्केट के मुख्य द्वार, टेरेस एवं मार्केट के संभवित स्थानों पर “श्री रामजी” की केसरिया ध्वजा से मार्केट का श्रृंगार किया जाएगा
सूरत। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा के उपलक्ष्या पर सूरत कपड़ा बाजार को भव्य रूप से सजाया जाएगा। इसी कड़ी में कपड़ा बाजार का संगठन फोस्टा ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें सूरत सभी कपड़ा मार्केट प्रबंधकों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को सूरत कपड़ा बाजार में दीपावली के त्यौहार धूमधाम से मनाने का अनुरोध किया है।
फोस्टा दिए यह सुझाव
– सभी मार्केटो को दीपावली के उत्सव की तरह लाइटिंग/रोशनी कर सजाना चाहिये।
– सभी मार्केट के मुख्य द्वार, टेरेस एवं मार्केट के संभवित स्थानों पर “श्री रामजी” की केसरिया ध्वजा से मार्केट का श्रृंगार करना चाहिये।
– “श्री रामजी” मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिनांक 22 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होना है।
– सभी मार्केट में अपनी अपनी सुविधा के अनुसार उचित जगह पर सभी व्यापारी मिलकर एलईडी टीवी स्क्रीन लगाकर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखावे।
– मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण के दौरान यदि संभव हो तो सभी मिलकर रामधुन, हनुमान चालीसा का पाठ करे।
– सभी मार्केट प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के पश्चात अपनी इच्छाशक्ति-यथाशक्ति अनुसार प्रसाद का वितरण कराना चाहिये।
– शाम को घर जाकर सभी व्यापारीभाई/स्टाफ/कर्मचारी/मजदुरभाइयो और कपड़े व्यापार से जुड़े हर वर्ग को घरो में कम से कम 5-5 दीपक जलाने चाहिये।