
सूरत
सूरत : कपड़ा व्यापारियों ने इंपैक्ट फीस के मुद्दे को लेकर सीआर पाटिल से लगाई गुहार
रिंग रोड कपड़ा बाजार एवं मोटी बेगम वाड़ी विस्तार के कपड़ा मार्केटो के प्रमुख व्यापारी आज साकेत ग्रुप के सांवरमल बुधिया के नेतृत्व में इंपैक्ट फीस के मुद्दे को लेकर सीआर पाटिल से मुलाकात कर अपनी बात रखी।
सीआर पाटिल ने इस मुद्दे को अच्छे से समझ कर सही निर्णय व्यापारियों के हित में हो इसका भरोसा दिया।
इस मीटिंग में साकेत ग्रुप के सांवरमल बुधिया, खेमकरण शर्मा, श्याम कोकड़ा, जेपीजी शर्मा, रामरतन बोहरा, राजूभाई मन्डोत, दिनेश अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, किशन लाल शर्मा, सुबोध चौधरी, नरेंद्र सालगीया, इमरान भाई सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।