सूरत। मनपा द्वारा बीयूसी औऱ फायर सेफ्टी की एनओसी के अभाव में सील किये गए मिलेनियम मार्केट 2 को खोलने की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारी काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठ गए। 12 दिनों से दुकाने बंद रहने से व्यापारियों का कहना है कि हमारी गलती क्या है ? कारोबार बंद रहने से नुकसान की भरपाई को करेंगा ? प्रशासन हमारे पास से सभी टेक्स लेती है। हमारी रोजी रोटी बन्द कर हमारे पेट पर लात मारी है।
प्रशासन की कार्यवाही से कारोबार चौपट हो गया है। हम हजारो लोगों को रोजगार देते है, हमे ही बेरोजगार कर दिया है। गलती कोई करे उसकी सजा व्यापारियों को क्यों? प्रशासन को जल्दी से जल्दी व्यापारियों की समस्या का समाधान करना चाहिए। हमसे टेक्स लेती है तो हमारा सहयोग भी करना चाहिए।
व्यापारियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, गृह मंत्री और मनपा आयुक्त से मुलाकात कर मार्केट खुलवाने के लिए जल्दी ही आवेदन देंगे। काली पट्टी बांधकर बैठे व्यापारियों ने एकजुट होकर एक कमेटी बनाई है। यदि मार्केट न खुला तो उग्र विरोध करने की रणनीति बनाई जाएगी।