
सूरत : कपड़ा व्यापारी काली पट्टी बांधकर आतंकी हमले के खिलाफ जताएंगे विरोध
फोस्टा कल करेगी विरोध प्रदर्शन, कैंडल मार्च का आयोजन
सूरत। पहलगाम में हाल ही में हुए निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय और निंदनीय कृत्य की सूरत का सम्पूर्ण कपड़ा व्यापार जगत कड़ी निंदा करता है और गहरी संवेदना प्रकट कर रहा है।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम ने बताया कि इस दुःखद अवसर पर सूरत कपड़ा संगठन की ओर से शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को सायं 7 बजे मिलेनियम-1 मार्केट, रिंग रोड, सूरत पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है। यह कैंडल मार्च मिलेनियम-1 मार्केट, कमेला दरवाजा से होकर यूनिवर्सल, आदर्श मार्केट-1, सालासर गेट से जेजे मार्केट, सूरत टेक्सटाइल मार्केट होते हुए मिलेनियम-1 मार्केट में आकर श्रध्दाजंलि अर्पित करेंगे।
साथ ही फोस्टा ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया है कि वे अपने अपने मार्केट में पूरे दिन सभी काली पट्टी बांधकर इसका विरोध करे। रिंगरोड स्थित कपड़ा मार्केट इस कैंडल मार्च में शामिल होकर एवं जो मार्केट इस कैंडल मार्च में शामिल नही हो सकते वह अपने अपने मार्केट के बाहर शाम 7 बजे इकठा होकर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है।