सूरत : परप्रांतीय श्रमिक वतन लौटने से कपड़ा कारोबारियों की दिक्कते बढ़ी
सूरत। कपड़ा मार्केट में तेजी का माहौल है। लग्नसरा का मौसम होने से व्यापारियों के पास साड़ी और ड्रेस के बड़े पैमाने पर आर्डर है, लेकिन ऑर्डर समय पर कैसे पूरे किए जाए यह बड़ी समस्या व्यापारियों को सता रही है। क्योंकि लग्नसरा और स्कूलों में वेकेशन होने से अन्य राज्यों के ज्यादातर कारीगर वतन जाने से कटिंग, पेकिंग, लोडिंग अनलोडिंग सहित कामों में देरी होने से ऑर्डर समय पर पूरे नहीं हो पा रहे है।
कपड़ा मार्केट में 3 लाख से ज्यादा कारीगर कटिंग पेकिंग, पार्सल लोडिंग अनलोडिंग और ट्रांसपोर्ट संबंधित काम करते है। फिलहाल लग्नसरा की मौसम है इसके अलावा स्कूलों में वेकेशन है। जिससे मजदूर वतन रवाना हो रहे है। जिसका असर कपड़ा मार्केट पर पड़ रहा है। हाल सूरत के कपड़ा व्यापारियों के पास बड़े पैमाने पर आर्डर है और हररोज 500 ट्रक पार्सल अन्य राज्यों में रवाना होते है।
हाल समय पर ऑर्डर पूरा करने के लिए समस्या खड़ी हुई है। मजदूर यूनियन से जुड़े शान खान ने बताया कि कटिंग पेकिंग और लोडिंग अनलोडिंग से जुड़े श्रमिक वतन चले जाने से कपड़ा बाजार में श्रमिकों की कमी खल रही है।