बिजनेससूरत

सूरत : व्यापारी की समस्या जानने कपड़ा बाजार में सजेशन बॉक्स लगाएं जाएंगे

कपड़ा बाजार में होने वाली चीटिंग और अन्य अपराधिक गतिविधियों की शिकायत बेजीजक कर सकेंगे। व्यापारी पुलिस थाने में जाने से घबराते हैं इस वजह से कई बार बाजार में होने वाली छोटी बड़ी चीटिंग और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को नहीं देते लेकिन अब वे भी अपनी शिकायत पुलिस को कर सकेंगे। पुलिस अब कपड़ा बाजार में सजेशन बॉक्स लगाएगी। जिसमें व्यापारी अपनी शिकायत लिखित में डाल सकेंगे।

कपड़ा बाजार में सक्रिय संस्था साकेत ने सोमवार को पुलिस के साथ संयुक्त रूप से व्यापारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 15 मार्केटो में सजेशन बॉक्स बांटे जाएंगे और उसके बाद धीरे-धीरे सभी बाजारों में बॉक्स दिए जाएंगे।

साकेत ग्रुप ने ग्लोबल मार्केट, सूरत पुलिस और टेक्सटाइल लेबर यूनियन की ओर से 4 सितंबर सोमवार दोपहर 3-30 बजे सजेशन बॉक्स वितरण और नो ड्रग्स साइबर संजीवनी जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बाजार में फ्री मेडिकल चेकअप का भी आयोजन किया है। पुलिस कमिश्नर अजय तोमर द्वारा व्यापारियों को कई विषयों पर जानकारी दी जाएगी। इस बीच बाजारों में लगाने के लिए सजेशन बॉक्स भी वितरित किए जाएंगे।

साकेत ग्रुप के सावरप्रसाद बुधिया ने कहा कि बाजार में आए दिन व्यापारियों के साथ छोटी-मोटी ठगी होती रहती है, लेकिन व्यापारी पुलिस के पास जाने से डरते हैं और जाते भी नहीं हैं। कई बार व्यापारी सामाजिक कारणों से भी शिकायत करने से बचते हैं।

ऐसे में अगर कोई सजेशन बॉक्स हो तो व्यापारी उसमें अपनी शिकायत लिखकर डाल सकते हैं और पुलिस उनकी मदद कर सकती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बाजार के सभी क्षेत्रों में सजेशन बॉक्स लगाने का निर्णय लिया गया है। शुरुआत में बॉक्स को 15 मार्केट में रखा जाएगा और फिर इसे अन्य बाजारों में भी रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button