बिजनेससूरत

सूरत : फोस्टा की “व्यापारिक चौपाल” में व्यापारियों ने सीखे सायबर फ्रोड से बचने के गुर

किसी भी अनजान व्यापारी या एजेंट से व्यापार करने से बचें : फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकीम

शहर में आज 06 अगस्त 2023, रविवार को फोस्टा के पदाधिकारियों द्वारा व्यापारिक हितो को ध्यान में रखते हुए एवम व्यापारिक समस्या एवम सुझाव हेतु आस्था केपिटल के श्री श्याम भक्त मंडल की ऑफिस में सुबह 10 बजे एक व्यापारिक चौपाल का आयोजन किया गया।

चोपाल की शुरुआत फोस्टा के पूर्व अध्यक्ष सांवरमल बुधिया एवम लक्ष्मीपति ग्रुप के संजय सरावगी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

आज के चोपाल में फोस्टा द्वारा विशेषरूप से व्यापारियों को वर्तमान में हो रहे सायबर फ्रोड से बचाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें सायबर क्राइम विभाग के पीआई  एस.के. रबारी द्वारा उपस्थित रहकर व्यापारियों होने वाले अलग अलग प्रकार के सायबर फ्रोड के बारे में विशेष जानकारी दी और उससे किस तरह से सावधानी रखकर बचा जा सके इसके बारे में जानकारी दी। साथ ही वीडियो एवम पैंपलेट द्वारा जानकारी दी गई।

आज के इस चोपाल में व्यापारियों की भारी भीड़ अपनी व्यापारिक समस्या के निवारण हेतु उमड़ी। पधारे हुए सभी व्यापारियो की समस्या को बारी बारी से सुना गया एवम उस संदर्भ में सभी को उचित सलाह दी गई।

किसी भी अनजान व्यापारी या एजेंट से व्यापार करने से बचें : फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकीम

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकीम ने बताया की वर्तमान समय में व्यापारियों को सावधानी पूर्वक व्यापार करने की आवश्यकता है। किसी भी अनजान व्यापारी या एजेंट से व्यापार ना करे जिससे किसी भी तरह के फ्रोड से बचा जा सके।

फोस्टा से कैलाश हाकिम, अरुण पाटोडिया, नानालाल राठौड़, अरविंद गाड़िया, तरुण अग्रवाल, महेंद्रसिंह भायल, श्याम सुंदर सत्याल, गुलशन नंदवानी, सुरेश मालपानी, सुनील कोठारी के साथ सुशील गाडोदिया, कपिश खाटूवाला, राजेश दोदराजका एवम अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button