सूरत
सूरत : सिल्क सिटी टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी ने की लाखों की ठगी
शहर के कपड़ा बाजार में सिल्क सिटी टेक्सटाइल मार्केट के रिद्धि सिद्धि दुकान के मालिक ने कपड़ा दलाल के साथ मिलकर व्यापारी से कपड़े का माल खरीदा और 4.09 लाख रुपये का भुगतान किए बिना अपनी दुकान बंद कर धोखाधड़ी की।
वेसू शेरोटन लक्जरिया में रहने वाले प्रकाशकुमार बाबूलाल पटेल कपड़े का कारोबार करते हैं। प्रकाश कुमार ने सलाबतपुरा थाने में अरुण जानी ( कपड़ा दलाल) और कीर्तिभाई ( रिद्धि सिद्धि सारीज के मालिक दुकान सिल्क सिटी टेक्सटाइल्स मार्केट रिंग रोड) के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि इन दोनों आरोपियों ने एकदूजे की मिलीभगत से हमें कपड़ा का समय पर पेमेंट चुकाने का भरोसा दिया था।
जिससे फरियादी ने दोनों को ग्रे कपड़ा का माल दिया था और माल के रूपयों मांगने पर 4.9 लाख रूपये नहीं देकर धोखाधड़ी की और अपनी दुकान बंद कर पलायन कर धोखाधड़ी की