
सूरत : वन बंधु परिषद महिला समिति ने रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस मनाया
सिलाई और कंप्यूटर की बहनों ने रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस की सुंदर प्रस्तुति दी
वन बंधु परिषद महिला समिति के सदस्यों ने समिति द्वारा संचालित सोनगढ़ स्थित विद्यालयों, सिलाई केंद्रों, ब्यूटी पार्लर आदि का दौरा किया। जहां सभी आचार्यों,बहनों को साड़ी एवं शाल भेंट की।
समिति की अध्यक्षा रितु गोयल ने बताया कि गत 12 अगस्त को ग्रीन एवेन्यू सूरत से समिति की 35 से
अधिक बहनों ने सोनगढ़ के लिए प्रस्थान किया। सभी ने ब्यूटीपार्लर, सिलाई केंद्र तथा चिमकुआ की स्कूल का दौरा किया। वहां बच्चों ने बहुत सुंदर स्वागत गीत, राष्ट्र गीत प्रस्तुत की। वहां की आचार्यों, प्रमुख एवं अन्य बहनों को साड़ी शाल भेंट और सभी बच्चों को स्टेशनरी गिफ्ट की। सभी बहनों ने कंप्यूटर वान का दौरा किया।
इसके बाद ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए यानी पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आम, पीपल आदि का पौधारोपण किया। अग्रसेन भवन सोनगढ़ में तकरीबन 70 कार्यकर्ताओं के साथ रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस मनाया। यहीं पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। सभी कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर गिफ्ट दिया। सिलाई केंद्र,कंप्यूटर के बहनों को भी गिफ्ट दिया। सिलाई और कंप्यूटर की बहनों ने रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस की सुंदर प्रस्तुति दी।
अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर दिल को सुकून देने वाला कार्यक्रम था। सभी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद तकरीबन 4:00 बजे सभी बहनों ने सूरत के लिए प्रस्थान किया।
समिति की अध्यक्षा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बहनों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहनों ने काफी तैयारी की और वहां जाकर सभी कार्यकर्ताओं एवं बनवासी भाई ,बहनों को अपनेपन का एहसास कराया।
इस कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा के अलावा पूर्व अध्यक्षा विजया कोकड़ा एवं आशीत नागंलिया, सेक्रेटरी ज्योति पंसारी, कोषाध्यक्ष डिंपल फतेहपुरिया, पदमा तुलस्यान, पन्ना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल आदि का समावेश था।