सूर्यनगरी सेवा संघ ने जरूरतमंदों के लिए सोसायटियों मेंं से इकट्ठा किए पुराने कपड़े-खिलौने
सभी सोसाटियों से मिला भरपूर सहयोग
सूरत। सर्व-समाज कल्याण हेतु, सर्व-समाज के सेवा कार्य हेतु एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा को ईश्वरीय सेवा मानकर कार्य करने हेतु सूर्यनगरी सेवा संघ की स्थापना हुई है। सूरत महानगरपालिका एवं सूर्यनगरी सेवा संघ के संयुक्त रूप से रविवार 21 जुलाई को मनपा के रेन बसेरा एवं अस्थाई निवास में रहने वाले गरीब बेसहारा बुजुर्ग, बच्चों एवं महिलाओं के लिए सोसायटी के प्रत्येक घर से पुराने कपड़े एवं खिलौने आदि सामान संग्रहित किया गया।
यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा
सूर्यनगरी सेवा संघ सूरत के संयोजक अनिल कुमार अग्रवाल एवम सहसंयोजक रमेश छापरिया, हरिओम अग्रवाल अरुण अग्रवाल, नेमी गुप्ता, कमलेश भड़ारिया एवं महिलाओं द्वारा आज गुरु पूर्णिमा के दिन मनपा के सहयोग से पुराने कपड़े, साड़ी कुर्ती, जींस पेंट शर्ट खिलौने आदि का संग्रह सोसायटी सोसायटी जाकर किया गया। सभी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। एक गाड़ी फुल होने के पश्चात विराम दिया गया। यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा।