
सूरत : वेसु वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन
एसोसिएशन से जुड़ी है वेसू क्षेत्र की पांच सौ सोसायटियां
आज रविवार को पवित्र गुरु पूर्णिमा के दिन मंत्रोच्चार के साथ दुकान नंबर एस 78 अटलांटा बिजनेस हब, तीसरा माला, क्रोमा सेंटर के पास वेसु सूरत वेसु वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। वेसु वेलफेयर एसोसिएशन के कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में संघ के भाग संघ चालक राजेश झुनझुनवाला, भारतीय जागरण मंच के मनीष भाई पटेल उपस्थित रहे।
इसके अलावा वेसु वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक नरसी भाई भवानी, राजकुमार जिंदल, देवेंद्र गुप्ता, एसोसिएशन के सचिव विशाल भाई पटेल, सह सचिव राजेश केजरीवाल, उपाध्यक्ष लोकेंद्र दोदराजका, सह कोषाध्यक्ष रमेश हलवाई इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य कैलाश लोहिया, कमलेश बरडिया, कैलाश केजरीवाल, गोरख पाटिल, अशोक अग्रवाल, सुभाष पंसारी, भावेश भाई ओझा, निर्मल अग्रवाल, शिशिर जगनानी, बलवंत सैनी और एसोसिएशन के काफी सदस्यों की उपस्थिति रही।
हर रविवार को होगी मीटिंग
एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा ने बताया कि कार्यालय उपलब्ध करवाने में प्रसिद्ध समाजसेवी एवम जैन समाज के अग्रणी गणपत भंडारी का बहुत सहयोग रहा। प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक वेसु की समस्याओं के समाधान निकालने के लिए मीटिंग होगी। जिसमें कार्यकारिणी के अलावा जो भी सदस्य उपस्थित रहना चाहें वह मीटिंग में आ सकते हैं।