
टैक्स कंसलटेंट नारायण शर्मा ने बताया कि सरकार ने भले ही अप्रैल 23 के महीने में ही इनकम टैक्स के पोट्रल पर आईटीआर 1 से लेकर 4 तक के फ्रॉम अपलोड कर दिए थे पर समय से पहले रिटर्न फाइल करने के लिए अगर सरकार टीडीएस की तारीखों में फेरबदल कर दे यानी कि टीडीएस के 4 क्वार्टर का टैक्स जमा 30 अप्रैल 23 व रिटर्न के लिए 15 मई 23 कर दे तो करदाता 1जून 23 से अपना आयकर रिटर्न भर सकते है।
कारण की रिटर्न की 31 जुलाई 23 लास्ट तारीख होती हैं।जिससे करदाताओं को कम समय मे ही रिटर्न फाइल करना होता हैं।वही अभी के नियम के अनुसार टीडीएस के 4 क्वार्टर के टैक्स भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 23 व रिटर्न फाइल की 31 मई 23 होने से जो टीडीएस की राशी एआईएस व टीआईइस मे जो रेपलेक्ट होगी व लगभग 10 जून 23 तक होती हैं ऐसे में सम्पूर्ण विगत के अनुसार अगर रिटर्न फाइल करना हो तो 10 जून 23 तक इंतजार करना पड़ता हैं।कारण की ब्याज, शेयर्स मार्केट, टीडीएस, मेचुल्फण्ड खरीद व बिक्री, जमीन ले बेच,इत्यादि की पूरी डिटेल्स एआईएस में ही मिलती हैं।