
कपड़ा बाजार : जुलाई तक के बकाए पेमेंट की डेड लाइन दीपावली तक
एसजीटीटीए ने जारी किया पत्र
सूरत। कपड़ा बाजार के व्यापारियों एवं साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग में लिए गए निर्णय पर अमल शुरू हो गया है। एसजीटीटीए ने दिसावर मंडियों के कपड़ा व्यापारियों के नाम एक पत्र जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि 30 जुलाई तक का पेमेंट दीपावली तक नहीं करने वाली पार्टियों के साथ व्यापार व्यवहार बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि 22 अक्टूबर को साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में सहभागिता निभा रहे सदस्यों ने कपड़ा बाजार में लेट पेमेंट की समस्या पर गहन चिंता जाहिर करते हुए संस्था से पेमेंट की वर्तमान स्थिति को सुधारने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत बतायी थी।
मीटिंग में यह सुझाव दिया गया था कि एसोसिएशन को सूरत के समस्त कपड़ा व्यापारियों की ओर से पत्र जारी कर बकाया पेमेंट भुगतान की डेड लाइन घोषित करना चाहिए। बोर्ड मेंबर्स के सुझाव पर ही पत्र में जुलाई तक का पेमेंट क्लियर करने की डेड लाइन दीपावली घोषित कर दी गई है। पत्र के अनुसार पिछले दो सालों के कोविड संक्रमण काल में कपड़ा व्यापार की कमर टूट गई है। कभी स्टॉक तो कभी लेट पेमेंट की मार से परेशान सूरत के व्यापारी अपना वजूद कायम रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
एसजीटीटीए के पत्र में बताया गया है कि सूरत के टेक्सटाइल ट्रेडर्स को वीवर्स, प्रोसेस हाउस के जॉब चार्ज, एंब्रॉयडरी और पेकिंग मैटेरियल जैसे सभी सेक्टर का भुगतान 30 दिनों के भीतर क्लियर करने होते हैं। जबकि, दिसावर के व्यापारी सूरत का पेमेंट बहुत लेट से निकालते हैं। सभी पक्षों के साथ विचार विमर्श के बाद लिए गए निर्णय के अनुसार अब यदि जुलाई तक का पेमेंट दीपावली तक नहीं किया गया तो संबंधित पार्टी के साथ व्यापार व्यवहार जारी रखने में सूरत के ट्रेडर्स असमर्थ होंगे। एसजीटीटीए के पदाधिकारियों एवं समस्त कपड़ा व्यापारियों ने निर्णय के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए दिसावर मंडियों के सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की है।