जीरो कोरोना केस : विश्व में ऐसी जगह जहां आज तक एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं
पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया था। कोरोना से कारोबार ठप हो गया था। कोरोना के चपेट चीन, यूरोप, अमेरिका, भारत समेत 150 से ज्यादा देश आए गए थे। जिसके चलते कई देशों में लॉकडाउन लगाना पड़ा। कई देशों में अस्पताल के बजाय कब्रस्तान बनाने की जरूरत पड़ी।
सबसे ज्यादा कोरोना का असर ब्रिटेन में देखने को मिला। लेकिन आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि ब्रिटेन में ही संत हेलेना नामक एक छोटसा टापू है, जिस पर आज तक एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। टापू 120 स्क्वेयर किलोमीटर में फैला हुआ है। साउथ एटलांटिक समंदर के इस टापू पर 4500 लोग रहते है। यह टापू नेपोलियन की वजह भी पहचाना जाता है। न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक इसी टापू पर नेपोलियन की मौत हुई थी।
इस टापू पर कोरोना नहीं होने के चलते लोगों को मास्क या सोशल डिस्टेसिंग की जरूरत नहीं पड़ती। सुरक्षा के तौरपर लोग हमेशा हाथ धोते है। कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिलने से फिलहाल इस टापू पर पर्यटकों की भीड़ है।
हालांकि संत हेलेना टापू पर आने वाले सैलानियों के सिर्फ 14 दिनों के लिए एक दूर जगह पर ब्राडलेस कैम्प पर क्वारंटाइन किया जाता है। यह कैम्प हवाई अड्डे के कर्मचारियों के लिए बनाया गया था। कोरोना वायरस आने के बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया। सैलानियों को 72 घंटे में कोरोना निगेटिव का रिपोर्ट देना अनिवार्य है।