कपड़ा व्यापारियों ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रध्दांजलि
तमिलनाडु के कुन्नूर जिले के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जाते समय बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत तथा अन्य 12 सवारों का दुखद निधन हो गया। पूरे देश मे इस वजह से शोक की लहर दौड़ गई।जनरल रावत को याद करते हुए सूरत के रिंगरोड स्थित जापान टेक्षटाईल मार्केट के एसोसिएशन के कपड़ा व्यापारियों ने श्रध्दांजलि देकर शोक व्यक्त किया।
तमिलनाडु के कुन्नूर जिले के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी सहित 13 सवारों का दुखद निधन हो गया। पूरे देश मे इस वजह से शोक की लहर दौड़ गई। जनरल रावत को याद करते हुए सूरत के रिंगरोड स्थित जापान टेक्षटाईल मार्केट के एसोसिएशन के कपड़ा व्यापारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
मार्केट के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि जनरल रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का समाचार सुनते ही हमने सर्वशक्तिमान परमेश्वर से उनके सुस्वास्थ्य की कामना की लेकिन विधि को शायद कुछ और ही मंजूर था। सीडीएस जनरल रावत के आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण भारत मे शोक की लहर है। जापान मार्केट में उनके चित्र के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित करके उनकी तथा इस दुर्घटना में काल कवलित हुए लोगो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।