
धूमधाम से संपन्न हुई बजरंग मित्र मंडल की 17 वी पदयात्रा
सूरत। भादवा की दशमी पे उपलक्ष में बजरंग मित्र मण्डल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 वी पद यात्रा धूमधाम से निकाली गयी। सुबह 8 बजे यात्रा ढ़ोल नागाड़ो, बग्गी के साथ पूनागाम भैया नगर स्थित शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई।
यात्रा पूना गाम से सारोली से कड़ोदरा से बारडोली स्थित गंगाधरा अलख धाम मंदिर पहुंची, जहाँ बाबा रामदेव जी को जातरुओ द्वारा निशान चढ़ाये गए। सर्व समाज के कई संगठनों द्वारा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।

बजरंग मित्र मण्डल के अध्यक्ष मनीष पारीक दयालपुरा ने बताया की पैदल यात्रा संपन्न होने के बाद में रात्रि 9:00 बजे से पर्वत पटिया स्थित वकीलवाड़ी में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे रतन स्वामी एवं सागर स्वामी ने बाबा के भजनो की शानदार प्रस्तुति दी।
मंडल के नंदू सेन, बनवारी स्वामी, मुकेश खंडेलवाल जेपी स्वामी, गजेंद्र सिंह के अलावा अतिथियो में विक्रम सिंह शेखावत, रामावतार पारीक, प्रदीप पारीक, राजेंद्र चौधरी के अलावा इस भजन संध्या और यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाये एवं पुरुष शामिल हुए।



