
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति में गुजरात प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल हुआ शामिल
विधान सभा उम्मीदवारी में प्रतिनिधित्व देने के लिए राजनैतिक दलों से मांग करनी चाहिए : राजेश भारूका
सूरत। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग 20-21 अगस्त को एन डी एम सी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग नई दिल्ली में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के एडवाइजर एवं केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। मिटिंग को देश विदेश के वैश्य समाज के अग्रणी नेताओ एवं आमन्त्रित अतिथियों ने संबोधित किया।
विधान सभा उम्मीदवारी में प्रतिनिधित्व देने के लिए राजनैतिक दलों से मांग करनी चाहिए : राजेश भारूका
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष राजेश भारूका ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गुजरात प्रदेश द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए हुए कहा की जिन प्रदेशों में अभी विधानसभा चुनाव हो रहे है, वहां पर वैश्य महासम्मेलन आयोजित करने चाहिए एवं समाज के अधिकतम लोगों को विधान सभा की उम्मीदवारी में प्रतिनिधित्व देने के लिए राजनैतिक दलों से मांग करनी चाहिए। अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश विदेश के वैश्य अग्रणियों ने भाग लिया।
जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र अग्रवाल, डिप्टी लोकसभा स्पीकर एवं सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बीजेपी के सह कोषाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, राज्य सभा सांसद अनील अग्रवाल,उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री कपिल अग्रवाल, बीजेपी के वरिष्ठ श्याम जाजू, वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता एवं गंजी राजमोली गुप्ता सहित अन्य सांसद,विधायक उपस्थित रहे। अशोक अग्रवाल को पुनः महासम्मेलन का अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनाया गया।
रात्रि में अजय गुप्ता द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया। पुरा सदन तिरंगे की शान के साथ देश भक्ति के जयकारों से गूंज उठा। राष्ट्रीय कार्यसमिति में गुजरात प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश भारूका, व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी, प्रदेश महामंत्री राजू खण्डेलवाल, फाउंडर सदस्य अनील पितलिया उपस्थित रहे।