
दिल्ली से प्रेमी से मिलने सूरत आई युवती हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ी, बताई यह वजह
दमकल कर्मियों ने समय से मौके पहुंचकर बचा लिया
प्यार में आदमी कितना अंधा हो जाता हैं इसका उदाहरण सूरत में देखने क मिला। शहर के कॉजवे स्थित हाईटेंशन बिजली के टावर पर एक युवती चढ़ गई और आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। इस घटना को लेकर मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। घटना के बारे में जानकारी दिए जाने पर दमकल कर्मियों की टीम घटना स्थल पर पहुंची और युवती को निचे उतारने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।
फायर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवती मंगलवार कोजवे स्थित बिजली के हाई टेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई और ऊपर से कूदने की कोशिश कर रही थी, हालांकि उसके साथ उसकी एक सहेली वहा मौजूद थी उसने फायर कंट्रोल को जानकारी दी। जिसके बाद दमकल कर्मियों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
फायर ऑफिसर धवल पटेल ने बताया कि युवती टावर के चौथे खंभे पर चढ़कर नीचे कूदने की तैयारी कर रही थी।हमारी टीम के जवान तेजी से टावर के ऊपर चढ़ गए और समझाकर तथा सांत्वना देकर उसे रोका और बेल्ट कमर पर बांधकर उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
दिल्ली से सूरत आई थी
फायर ऑफिसर धवल पटेल ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करने के लिए हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ने वाली युवती की पहचान मूल ओडिसा निवासी 20 वर्षीय ज्योति के रूप में की गई। वह दिल्ली में काम करती थी। वह सूरत में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने के लिए आई थी और अडाजण के एक होटल में रुकी थी। अपने प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने और उसे छोड़ दिए जाने से टेंशन में आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। हालांकि उसे सांत्वना देकर काउंसिलिंग कर नीचे उतार लिया था।



