
फोस्टा की पहल : सूरत कपड़ा मार्केट में कर्मचारियों को बांटे जाएंगे हेल्मेट
शहर में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना हमारा उद्देश्य : कैलाश हाकिम
सूरत शहर कपड़ा मार्केट के व्यापारियों एवं कर्मचारियों में सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के प्रति सतर्कता एवं जागरूकता लाने फोस्टा द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस पहल के तहत फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन ( फोस्टा ) एवं सूरत शहर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से गुरूवार 13 फरवरी 2025 सुबह 10 बजे फोस्टा कार्यालय, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट, रिंगरोड पर ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम होगा। जिसके अंतर्गत विभिन्न कपड़ा व्यापारीयों द्वारा अपने निज प्रतिष्ठान के कर्मचारियों को संयुक्तरूप से हेलमेट वितरित किये जायेंगे।
इस बारे में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं व्यापारियों को सूरत ट्रैफिक पुलिस विभाग एवं फोस्टा द्वारा प्रशस्तिपत्र भी दिया जायेगा, जो यह सुनिश्चित करेगा की वे सभी प्रतिष्ठान एवं उनके कर्मचारी, सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के पालन करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
हम सभी का उद्देश्य शहर में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना है। हम उम्मीद करते है कि यह प्रयास कपड़ा मार्केट के सभी व्यापारियों एवं कर्मचारियों को ट्रैफिक सुरक्षा एवं नियमो के प्रति जागरूक करने में कारगर सिद्ध होगा।