
सूरत में बनेगा निरंकारी राजमाता के नाम से चौराहा, मेयर ने किया निरंकारी राजमाता चौक का शिलान्यास
सूरत। घनश्यामनगर, गणेश नगर के पास वदोड़ स्थित चौराहा अब निरंकारी राजमाता चौक के नाम से जाना जायेगा। चौक के सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास सूरत महानगर पालिका के मेयर हेमालि बेन बोधावाला ने नारियल फोड़कर किया।
इस मौके पर सूरत महानगर पालिका के स्थायी कमिटी के अध्यक्ष परेशभाई आर. पटेल, नगर नियोजन अध्यक्ष कनुभाई पटेल, वार्ड नं.- 29 के नगर सेवक बंसुभाई यादव नगरसेविका सुधाबेन पांडे, वैशालीबेन पाटील, बी.जे.पी. सूरत शहर के मंत्री प्रदीप सिंह राजपूत, वार्ड नं. 29 के महामंत्री रमेशभाई तिवारी, वार्ड नं.29 के उपप्रमुख विमलभाई गुप्ता(राजुभाई) तथा संत निरंकारी मंडल सूरत ज़ोन के जोनल इंचार्ज ओंकार सिंह और निरंकारी सेवादल के संचालक जीवन सिंह सहित तमाम निरंकारी भक्त मौजूद थे।
सूरत महानगर पालिका के मेयर श्रीमती हेमालिबेन बोधावाला ने निरंकारी मिशन द्वारा दिए जा रहे प्रेम एवं भाईचारे के संदेश को हर मानव के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि सौन्दर्यीकरण के बाद निरंकारी राजमाता चौक जहां आकर्षण का कैंद्र बनेगा, वहीं सबको नेक राह भी दिखायेगा। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज श्री ओंकार सिंह जी तथा निरंकारी भक्तों ने सभी अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया।
जोनल इंचार्ज श्री ओंकार सिंह जी ने बताया कि निरंकारी मिशन की मातृशक्ति राजमाता कुलवंत कौर जी ने जहां उम्रभर हर गुरूसिख भक्त के प्रति ममतामयी प्रेम बिखेरा, वहीं घर-परिवार में सुखमय वातावरण बनाने की सीख भी दी । निरंकारी राजमाता चौक बनाए जाने का शिलान्यास हर निरंकारी भक्त के लिए सूरत महानगर पालिका की ओर से शानदार तोहफा है, क्योंकि निरंकारी राजमाता कुलवंत कौर जी निरंकारी मिशन की महान स्तम्भ रहीं, जिनके प्रति हर भक्त की अटुट श्रद्धा हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी मिशन दुनिया के हर इंसान को आध्यात्म की ओर प्रेरित कर रहा है।