
शिक्षा-रोजगार
द रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ताइक्वांडो की विभिन्न प्रतियोगिताओं में चमके
सूरत के जहाँगीराबाद स्थित द रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो की एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट, 10वीं ओपन गुजरात स्टेट, अस्मिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, तृतीय स्थान प्राप्त कर पदक जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के अध्यक्ष रामजीभाई मांगुकिया, उपाध्यक्ष जिग्नेशभाई मांगुकिया, प्रबंध निदेशक किशनभाई मांगुकिया, कैम्पस निदेशक और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेता विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों को आशीर्वाद और बधाई दी है।