सूरत के मार्केट विस्तार में फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रीक सर्वे होना चाहिए : किशोर मियाणी
सूरत शहर में खास करके कपड़ा मार्केट में आगजनी की घटनाएं घटती है, तब बढ़ा नुकसान होता है। इस पर लगाम लगाने के लिए मार्केट विस्तार में फायर और इलेक्ट़्रीक सर्वे करने मनपा की लाइट एन्ड फायर कमेटी के चेयरमेन किशोर मियाणी द्वारा मनपा आयुक्त को से मांग की है।
लाइट एन्ड फायर कमेटी के चेयरमेन किशोर मियाणी के मुताबिक सूरत महानगरपालिका सीमा विस्तार में स्थित मार्केटों में हमेशा आगजनी की घटनाओं के कारण बड़ा नुकसान और जानहानि होती है। जिससे आगजनी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सावधानी के तौरपर फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रीक सर्वे करके जरूरी कार्यवाही की जानी चाहिए।
सर्वे में डीजीवीसीएल और टोरनट पावर के इलेक्ट्रीक इंस्पेक्टर को साथ में रखकर सर्वे किया जाए। ऐसा सर्वे किए जाने से व्यापारियों को नुकसान नहीं होगा और सूरत महानगरपालिका के फायर विभाग को कार्य में आसानी हो और सूरत महानगरपालिका का बोझ कम होगा।