
पाल-ओंकारसूरी आराधना भवन में तीन दिवसीय वाचना श्रंखला का आयोजन
सूरत। पाल ओंकारसूरी आराधना भवन में अशोकसागर सूरी, सागर चंद्रसागर सूरी, नयाचंद्रसागर सूरी, सौम्यचंद्र सागर सूरी महाराज सहित 50 से अधिक साधु भगवंतों और 200 अलग-अलग समुदाय के साध्वी भगवंतों नेमिसूरी समुदाय, नितिसूरी समुदाय, प्रेम भुवनभानु समुदाय, रामसूरी आदि उपस्थित रहे।
जिसमें उन्होंने जर्मनी में फंसी जैन लड़की अरिहा को जर्मनी से भारत वापस लाने के लिए नमस्कार महामंत्र का जाप कराया गया। साथ ही आज तीन दिवसीय वाचना महोत्सव में साधु-साध्वीजी भगवंत का सभी न्यासियों ने अभिनंदन किया और दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस अवसर पर सभी गुरु भगवंतों ने आह्वान किया कि जर्मनी में फंसी जैन पुत्री अरिहा को भारत वापस लाया जाए। जल्द ही हल किया जाएगा, लेकिन अगर यह हल नहीं हुआ, तो राजनीतिक दबाव शांतिपूर्ण ढंग से लाकर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह बात ट्रस्टी सुरेशभाई शाह ने कही। तीन दिवसीय श्रृखंला में जैन संघों को एकजुट करने का हेतु था।