
एचटीसी मार्केट में व्यापारी का लाखों में पलायन
सूरत। एचटीसी मार्केट के व्यापारी से श्रीहरि एन्टरप्राइज के व्यापारी ने 18.53 लाख के साड़ी का माल खरीदकर पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की। वेसू वीआईपी रोड एलपी सवाणी स्कूल के पास एवन्यू 77 में रहनेवाले नीतिन विनय अग्रवाल एचटीसी मार्केट में कपड़ा का कारोबार करते है।
कतारगाम में रहनेवाले और श्री हरि एन्टरप्राइज के नाम से कारोबार करनेवाले अशोक करमसिंह चोवटिया और खुशाल कुंभाणी ने नीतिन अग्रवाल की स्वराज सिल्क नामक दुकान से अलग अलग क्वॉलिटी का साड़ी का माल मंगवाया था। जिससे नीतिन ने भरोसा करके माल दे दिया था।
वादे के मुताबिक श्री एन्टरप्राइज के व्यापारी से 18.53 लाख रूपये की मांग करने पर दोनों आरोपियों ने पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की थी और अपना खाता और मोबाइल बंद कर फरार हो गए। इस संदर्भ में नीतिन की शिकायत के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।