मिलेनियम 2 मार्केट के व्यापारियों का लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन
मिलेनियम मार्केट के बाहर व्यापारियों ने की नारेबाजी
सूरत। शहर के भाठेना में स्थित मिलेनियम 2 मार्केट सील करने को 13 दिन बीतने से व्यापारियों का धीरज का बांध टूट चुका है। पिछले दो दिनों से मार्केट के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद आज व्यापारियों ने फोस्टा की अगुवाई में रिंगरोड पर स्थित मिलेनियम मार्केट के पास नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सुबह विरोध प्रदर्शन के चलते स्थानीय पुलिस काफिला घटना स्थल पर पहुंच गया।
फायर सेफ्टी समेत मुद्दों को लेकर गत 8 जून को महानगर पालिका के फायर विभाग ने मिलेनियम 2 मार्केट को सील मार दिया था। मार्केट में आग लगने की घटनाओं के कारण फायर विभाग ने कार्यवाही करने से मार्केट में कारोबार करनेवाले 600 से ज्यादा व्यापारियों का कारोबार ठप्प हो गया। दूसरी ओर श्रमिक भी बेरोजगार हो गए है। पिछले दो दिनों से व्यापारी मार्केट के बाहर ही इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
हालांकि इस घटना में अब फोस्टा द्वारा भी महानगर पालिका में उच्च स्तर पर मांग किए जाने के बावजूद सील नहीं खुलने से गुस्साये व्यापारियों ने आज रिंगरोड पर स्थित मिलेनियम मार्केट के बाहर नारेबाजी की। फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, कपड़ा आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल सहित भी व्यापारियों के समर्थन में उतरे थे। 500 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार ठप्प होने के आक्रोश के साथ मार्केट खुलने की मांग को लेकर नारेबाजी किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया था। सलाबतपुरा पुलिस का काफिला घटना स्थल पर पहुंच गया था।