
बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से व्यापारी चिंतित
बांग्लादेश में 550 करोड़ रुपयों से अधिक पेमेंट फंसा
सूरत। आढ़तिया कपड़ा असोसिएशन सूरत (AKAS) की आज मासिक बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें विशेष रूप से मीटिंग में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से पूरा देश चिंतित है। उसके कारण से हिंदुओं पर अत्याचार के होने से सूरत के व्यापारी और आढ़तिया को भी चिंता का विषय बन गया, जिसमें 550 करोड़ रुपया से अधिक फंस गया है।
व्यापारियों के साथ-साथ आढतियों का भी पेमेंट जाम होने से सभी तकलीफ की स्थिति में आ गए हैं। सारा लेन देन रुक गया है, मौजूदा हाल में दोनों ही तरफ से कपड़ा व्यापारी चिंतित हैं क्योंकि माल बिकने के बाद ही कोई लेन देन हो पाता है। 1.5 साल से बांग्लादेश में बुरा समय चल रहा है और सूरत से जो कलकत्ता मंडी का काम करते हैं, कलकत्ता के व्यापारी भी बांग्लादेश से काम करते हैं। कलकत्ता का पैसा फंसने से सूरत का भी पैसा फंसता है। इस दहशत के माहौल में व्यापार मूल रूप से रुक गया है।
आढ़तिया कपड़ा असोसिएशन सूरत के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल आढ़तिया कपड़ा असोसिएशन सूरत (AKAS) की बोर्ड मीटिंग में सभी आढ़तियों को स्थितियों को समझकर आगे की ओर देखेंगे। अतः रोष प्रकट किया गया l आज आढ़तिया कपड़ा ऐसोसिएशन सूरत(AKAS) के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय में आज पत्र भेज रही है, उसमें अपने व्यापारियों का हुआ नुकसान का अवगत कराते हुए सभी प्रकार की जानकारी दी और उनसे पत्र द्वारा गुजारिश की हमारे व्यापारियों को असुविधा से बाहर निकालने का प्रयास करें।