
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, 4 की मौत
यूपी के हमीरपुर जिले से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की तेज रफ्तार में आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसा राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आशीष सिंह अंजू, सत्या व दीपक शर्मा पीतांबरा का दर्शन कर घर लौट रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गयी।
हादसे में फतेहपुर निवासी आशीष कुमार और सत्य सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार अंजू सिंह व दीपक मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए और कार में सवार रविंद्र शर्मा व एक अज्ञात युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।