धर्म- समाज
श्री राम भक्त मंडल सदस्यों की दो दिवसीय धार्मिक यात्रा शनिवार से
श्री कष्ट भंजन सांलगपुर बालाजी के मंदिर प्रांगण में श्री राम भक्त मंडल परिवार की ओर से शनिवार सायं को 1315वां संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ किया जाएगा।
मंडल के सुनील माहेश्वरी ने बताया कि मंदिर के मंहत स्वामी का आशीर्वचन का लाभ भी भक्तों को प्राप्त होगा। मंडल सदस्य शनिवार सुबह 8 बजे बस से अड़ाजन से सांलगपुर,बोटाद प्रस्थान करेंगे एवं दो दिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान मंडल सदस्य प्रमुख मंदिर श्री सांलगपुर बालाजी, श्री स्वामी नारायण मंदिर,गदड़ा एवं वडताल, श्री रणछोड़ राय डाकोर जी के दर्शन करते हुए रविवार रात को वापस लोटेगे।