उधना में पुरानी रंजिश में दो दोस्तों की चाकू मारकर हत्या
नवगाम-डिंडोली के निवासी दो दोस्त रात में उधना मोदी एस्टेट जा रहे थे, तब उन्हे बीच रास्ते में घेरकर चाकू मारकर हत्या कर दी और उनकी लाशों को रेलवे पटरियों पर फेंककर हत्या को हादसे में तब्दील किए जाने का प्रयास किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रवि प्रेमकुमार शर्मा (उम्र 22, शिवहीरानगर, नवगाम-डिंडोली) और उसका दोस्त अजय ठाकरे किसी काम से गत रात को उधना गए थे। इस बीच पुरानी रंजिश में अजय कालियो, मंगल कुशवाह, विक्की पंडित, नारायण उडिय़ो, धमो, मोहन उर्फ मंग्यो और विशाल नामक बदमाशों ने उधना मोदी एस्टेट के पास दो दोस्तों को घेर लिया था और धारदार हथियार से 10 से 12 वार कर हत्या कर दी।
हत्या को हादसे तब्दील करने के लिए दोनों दोस्तों के शवों को उधना रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हत्यारों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।