UP: लखनऊ समेत कई जिलों में देर रात 5.2 तीव्रता का भूकंप आया
देर रात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोरदार भूकंप आया। देर रात आए भूकंप के तेज झटके से लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
झटका इतना जोरदार था कि लोगों ने इसे गहरी नींद में भी महसूस किया, जिसके बाद कई लोग अपने घरों से बाहर भागते देखे गए। गौरतलब है कि सुबह 1.12 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में 82 किमी की गहराई पर था।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में आज मध्य रात्रि में करीब 1.12 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2022
विशेष रूप से भूकंप राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में उस समय आया जब लोग देर रात सो रहे थे। इन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप के तेज झटके में अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन इस भूकंप से लोग सहम गए।
इलाके के कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप इतना जोरदार था कि काफी देर तक घरों में रखी कई चीजें कांप रही थीं. हालांकि जन्माष्टमी के चलते कई लोग पंडालों और घरों में देर रात तक रहे। भूकंप की चपेट में आते ही लोग दहशत में सड़कों पर भागते नजर आए।